खुदरा (रिटेल) महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 4.62% पर पहुंच गई। यह जून 2018 (4.92%) के बाद सबसे ज्यादा और पिछले 15 महीने में पहली बार आरबीआई के मध्यम अवधि लक्ष्य (4%) से अधिक है। सितंबर में 3.99% थी। सरकार ने बुधवार को महंगाई दर के आंकड़े जारी किए।
खाद्य वस्तुएं ज्यादा महंगी होने की वजह से अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर बढ़कर 7.89% पहुंच गई। सितंबर में 5.11% थी। महंगाई बास्केट में इसका 50% से ज्यादा योगदान होता है। खाद्य महंगाई में पिछले कुछ महीनों से लगातार इजाफा हो रहा है। मई में यह 1.83% थी।